Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News: Special train started for Mata Vaishno Devi. Will go directly from Tundla to Jammu Tawi…#agranews
आगरालीक्स…माता वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन. टूंडला स्टॉपेज से डायरेक्ट जम्मूतवी के लिए जाएगी…
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन 03309/03310 कल से शुरू हो गई है. यह विशेष ट्रेन नवरात्र से 26 नवंबर तक धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलाई जा रही है. इस अवधि में यह ट्रेन नौ—नौ फेरे लेगी. इस ट्रेन का ठहराव टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी कियागया है जिससे आगरा सहित आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा.
धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलने वाली यह ट्रेन मंगलवार से शुरू हो गई है. यह ट्रेन मंगलवार सुबह धनबाद रेलवे स्टेशन से 10 बजकर 10 मिनट पर चलकर आज सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां पांच मिनट के ठहराव के साथ यह ट्रेन दिल्ली, अंबाला होते हुए रात को 9 बजकर 30 मिनट पर जम्मू तवी पहुंचेगी.
जम्मू तवी से आज रात को 11 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन चलेगी जो कि तीन अक्टूबर को शाम तीन बजे टूंडला स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद आगे धनबाद के लिए रवाना हेागी.
यह ट्रेन पूरी तरह से एसी है. ट्रेन में एसएलआर दो, एसी तृीय 20 सहित 22 कोच हैं.