Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Promotion with Agraleaks for biggest festive season started in Agra
आगरालीक्स…आगरा में फेस्टिव सीजन में करीब एक हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीदें. ग्राहक कहां जाए, क्या खरीदे, ये आगरालीक्स से जानें. विज्ञापन के लिए कॉल करें 9997942147 और व्हाट्सएप करें 6397889196
साल का सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन कल 3 अक्टूबर से यानी नवरात्रि से शुरू होने जा रहा है. नवरात्रि से शुरू होने वाला यह फेस्टिव सीजन करवाचौथ के साथ दीपोत्सव की खुशियां तो व्यापार में लेकर आएगा ही साथ ही इसके बाद सहालग भी शुरू हो जाएंगे. ऐसे में आगरा में अक्टूबर माह में ही यानी दीपावली तक ही एक हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीदें हैं.
इस फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए आगरा के व्यापारी पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट वैरायटी भी उपलब्ध कर ली है. इंतजार है तो बस खरीदारी शुरू होने का.
इस फेस्टिव सीजन को भुनाने में आगरा मंडल का सबसे बड़ा और विश्वसनीय पोर्टल आगरालीक्स आपके साथ है. आगरालीक्स के जरिए आप अपने ब्रांड, शोरूम व प्रोडक्ट का प्रचार—प्रसार करा सकते हैं. 1 मिलियन फॉलोवर्स के साथ आगरालीक्स आपके लिए उपलब्ध है,जरूरत है तो सिर्फ आपको एक कॉल करने की व व्हाट्सअप करने की.
देर न कीजिए फेस्टिव सीजन में आगरालीक्स डॉट कॉम पर विज्ञापन के जरिए प्रमोशन कराएं वो भी बहुत सस्ते रेट पर पैकेज के साथ.
संपर्क करें — 9997942147
व्हाट्सअप करें — 6397889196