आगरालीक्स …आगरा में 150 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनेगा, इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, 14 टेबल टेनिस कोर्ट , वालीबाल कोर्ट बनेगा साथ ही स्वीमिंग पूल भी।
आगरा के अजीत नगर, खेरिया मोड़ पर पुलिस चौकी के पास 5.062 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी हुई है। इस जमीन पर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने में 150 करोड़ की लागत आएगी। इसके पहले चरण में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इनडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। ( Sports Complex in Ajeet Nagar, Agra with Rs 150 Crore, Indore Stadium with Rs 30 Crore)
30 करोड़ से बनेगा इनडोर स्टेडियम
आगरा में स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा खेरिया मोड़, अजीत नगर में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू कर दिया है। 30 करोड़ की लागत से 10 महीने में इनडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें 1 बैडमिंटन कोर्ट, 14 टेबल टेनिस कोर्ट, एक वालीबॉल और एक हैंडबाल कोर्ट बनेगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि जून में इंडोर स्टेडियम का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा, प्रस्ताव पास होने के साथ ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
हॉकी स्टेडियम भी बनेगा
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हॉकी स्टेडियम भी बनाया जाएगा, अभी 41784.54 वर्ग मीटर जमीन पर स्पोर्ट्स काम्प्लेस बनेगा। इसमें से 8198 वर्ग मीटर जमीन पर इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।