आगरालीक्स…दयालबाग में धूमधाम से मनाया बसन्तोत्सव. फूलों और विद्युत झालरों से सजे घर द्वार, बसंती वस्त्रों में दिखे लोग. पढ़ें पूरी खबर
दयालबाग में बसन्तोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह तीन बजे से ही समस्त प्रेमीजन एवं बच्चे बसंती वस्त्र पहने बहुत ही उत्साह ब उमंग लिए खेतों के काम के लिए डेरीबाग़ के निकट पहुंचने शुरु हो गये। बसन्त के उपलक्ष्य में खेतों पर विशेष शब्द पाठ हुए। खेतों में कार्य पूर्ण होने के बाद समस्त प्रेमी भाई-बहन व बच्चों को वैकुण्ठधाम पर हुज़ूर प्रो॰ प्रेम सरन सतसंगी एवं रानी साहिबा के तशरीफ लाते ही संत सुपर ह्युमन स्कीम के बच्चों एवं समस्त उपस्थितजनों ने पीटी॰ की, जिसमें विश्वभर के 500 से ज्यादा केन्द्रों पर उपस्थित सतसंगी भाई-बहन व बच्चों ने भी भाग लिया।
इसके बाद संत सुपर ह्युमन स्कीम के बच्चों ने रंगारंग एवं मनमोहक नृत्यगान प्रस्तुत किया। जिसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। शाम को खेतों का कार्य डेरीबाग़ के पास खेतों का कार्य हुआ खेतों के दौरान ही सतसंग एवं प्रीतिभोज हुआ। रात्री में दयालबाग़ कालोनी एवं डीईआई के समस्त भवनों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। समस्त कार्यक्रम का देश-विदेश के 500 से अधिक केन्द्रों पर सजीव प्रसारण किया गया जहाँ लाखों लोगों ने कार्यक्रम का आनन्द उठाया व दर्शन लाभ प्राप्त किया।