Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News : St Andrews School administration stop 5th standard student from exam due to fees dues claims parents #agra
आगरालीक्स…. आगरा के सेंट एंड्रूज प्रशासन पर गंभीर आरोप, फीस जमा न करने पर छात्र को परीक्षा से रोका, अलग कमरे में बिजली बंद कर बैठाया, एडीएम सिटी ने जांच के दिए आदेश। स्कूल प्रबंधन का क्या है कहना.
आगरा के नगला नाथू निवासी प्रमोद कुमार ओझा का बेटा लवकेश ओझा 5 वीं कक्षा में पढ़ता है और उनकी बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि उन्होंने इस महीने बेटी की फीस जमा कर दी लेकिन बेटे की फीस जमा नहीं कर सके स्कूल प्रशासन से अगले महीने फीस जमा करने के लिए कह दिया था।
कमरे में बिजली बंद कर बिठाने के आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोद कुमार का आरोप है कि फीस जमा न करने पर उनके बेटे को प्रताड़ित किया गया। एक अलग कमरे में उसे बिठा दिया गया, कमरे की लाइट बंद कर दी गई। शनिवार को उसका पेपर था, फीस जमा न होने पर उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। उन्होंने इस मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य से की, उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर बच्चे को परीक्षा और पढ़ाई से न रोका जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा।
छात्र के पिता के आरोप गलत, डॉ. गिरधर शर्मा
इस मामले में सेंट एंड्रूज स्कूल के प्रबंधक डॉ. गिरधर शर्मा का कहना है कि छात्र के पिता के आरोप गलत है। छात्र की पिछले साल की सात महीने की फीस बकाया है और इस साल अभी तक एक भी महीने की फीस जमा नहीं की है। बच्चे को कंप्यूटर रूम में बिठाया गया था, आरोप गलत है।
जांच के लिए कमेटी गठित
इस मामले में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। फीस और परीक्षा में न बैठने देने के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।