आगरालीक्स…नन्हे-मुन्ने बच्चो ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल. सेंट जेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल ने आयोजित किया दसवां वार्षिकोत्सव
आवास विकास कालोनी स्थित सेंट जेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को दसवां वार्षिकोत्सव का धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मनीष जेटली और कमलेश जेटली ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। प्रधानाचार्य रुचि जैन ने बताया कि नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों, अभिभावकों व अतिथियों ने बच्चों की सैंटा क्लॉज की प्रस्तुति को खूब सराहा।
बच्चों ने सामाजिक विज्ञान व कला प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित डायलिसिस मशीन, वैक्यूम क्लीनर, सोलर पैनल, वाटर क्वेरिफायर, पेंटिंग्स, झरोखे, स्मार्ट सिटी आदि के एक प्रेरणादायक संदेश देते हुए मॉडल्स भी लगाए। बच्चों ने विविध कला और संस्कृति में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए फूड स्टॉल भी लगाए। सभी का धन्यवाद कृति शर्मा ने दिया। संचालन वर्षा और प्रदुमन ने किया। इस अवसर पर देवांश सारस्वत, अमन जेटली, कृति शर्मा, रिदिमा जेटली आदि मौजूद रहे।