Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: Students did meditation and yoga in Gayatri Public School, Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Students did meditation and yoga in Gayatri Public School, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने किया ध्यान व योग. विशेष सप्ताह ‘समन्वय मार्ग’ का समापन

गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के सहयोग से आयोजित विशेष सप्ताह ‘समन्वय मार्ग’ (Path to Harmony) का समापन किया गया। इसमें रूचिरा ढ़ल व डॉ रश्मि मिश्रा ने गुरु की भूमिका का निर्वहन किया। इस विशेष सप्ताह में छात्रों ने सचेतन जीवन, श्वास और ध्यान संबंधी गतिविधियों में भाग लिया जिससे छात्र-जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए वे सहज रूप से तैयार हो सकें । प्रतिदिन स्कूल की समय-सारणी में 1 घंटा 30 मिनट इन छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जीवन मूल्यों संबंधी सूत्रों को बड़े ही सरल व सौम्य तरीके से छात्रों के व्यवहार में प्रतिस्थापित किया गया ।

परस्पर सौहार्द, समन्वय, जीत-हार के प्रति सम्भाव, अपने भूतकाल से सीख लेते हुए, भविष्य के बार में आशादित होते हुए वर्तमान में जीने के गुण का विकास, स्वयं तथा दूसरों के प्रति सम्मान की भावना जैसे मूल मंत्रों को छात्र अपने व्यवाहारिक जीवन में किस तरह उतारें का अभ्यास कराया गया। ध्यान व योग किस प्रकार हमारी एकाग्रता को बढ़ाते हुए हमारी कार्य क्षमता व कार्य कुशलता को बढ़ा सकता है, इसका व्यवहारिक ज्ञान दिया गया तथा तकनीक सिखाई गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों में जीवन के प्रति उत्साह व उल्लास की भावना जाग्रत करने हेतु तथा उनमें अवसाद व हीन भावना जैसी मनःस्थिति की प्रवृत्तिया न उत्पन्न हों, छात्र – छात्राएँ अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य कर पाएं, अपने आन्तरिक व बाह्य वातावरण के साथ संतुलन व समन्वय बना पाएं इस उद्येश्य के साथ शुरू हुए इस सप्ताह से मिलें सूत्रों को भविष्य में उनके पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बनाने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में सेकण्ड्री इंचार्ज गुंजन शर्मा, सोनिया बघेल, अनीषा गुप्ता, सुखविंदर कौर, तान्या चटर्जी का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 7th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 7 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...