Saturday , 15 February 2025
Home आगरा Agra News: Students of Dr. MPS World School showed talent in art, literature and science exhibition…#agranews
आगराएजुकेशन

Agra News: Students of Dr. MPS World School showed talent in art, literature and science exhibition…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने कला साहित्य और विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया टैलेंट. मॉडल्स में बच्चों ने दिखाया श्रीराम के आदर्श से लेकर सौरमंडल के रहस्य

सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में कला साहित्य और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के स्टूडेंट्स ने पूरे जोश के साथ बढ़—चढ़कर भाग लिया. प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के चेयरपर्सन स्कवाड्रन लीडर एके सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ. एमजीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. अनुप गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्कूल में आयोजित की गई इस प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने कई विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए. स्कूल के करीब 300 बच्चों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया.

प्रदर्शनी में कबीरदास जी के जीवन शैली को उनके उपदेशों के माध्यम से सचित्र वर्णन किया गया तो वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर भी एक नाटक को पेश किया गया. साइंस के स्टूडेंट्स ने सड़क सुरक्षा, सौर मण्डल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी आदि विद्युत चुम्बकीय प्रयोगों को प्रदर्शित किया. किंडर चैम्प्स के छात्रों द्वारा भी सराहनीय मॉडल प्रस्तुत किए गए. गणित और वाणिज्य के स्टूडेंट्स ने भी विभिन्न प्रकार के प्रतिरूप बनाकर सभी की सराहना बटोरी. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्न लीडर एके सिंह ने स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए मॉडल और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र के अंदर विशेष प्रतिभाएं छुपी होती हैं. किसी भी संस्थान और उनके शिक्षकों का दायित्व है कि वे उन क्षमताओं को निखारें और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करें.

स्कूल की प्रधानाचार्य रितु सिंह ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां से स्टूडेंट्स नभाचार के लिए प्रेरित होते हैं और उसके परिणाम भविष्य में उनके कॅरियर के लिए लाभदायक होते हैं.यहां आए अभिभावकों ने भी इस प्रदर्शनी की प्रशंसा की. डीन एकेडमिक एचएल गुप्ता ने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. समन्वय कार्डिनेटर राखी शर्मा ने किया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवल प्रताप सिंह, शैली कपूर सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारीगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Related Articles

आगरा

Agra News: More than 100 patients were checked in the camp of Ujala Cygnus Rainbow Hospital….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के कैंप में 100 से अधिक...

आगरा

Agra News: E-office system will be implemented in all government offices of Agra from March 1…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सभी सरकारी आफिसों में एक मार्च से लागू होगी ई...

आगरा

Agra News: Sacred Mother Junior School celebrated its 48th foundation day with great pomp…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल ने धूमधाम से मनाया 48वां स्थापना...

आगरा

Agra News: Airgo Academy students celebrated Valentine’s Day at Mother Teresa Orphanage, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की एयरगो एकेडमी के छात्रों ने मदर टेरेसा अनाथालय में मनाया...