Agra News: Students showed talent in Sindhi student competition, Sindhi litterateurs honored…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सिंधी स्टूडेंट्स के साथ सिंधी साहित्यकारों का किया गया सम्मान. यूपी सिंधी अकादमी ने आयोजित की सिंधी छात्र प्रतियोगिता
प्रमुख सचिव भाषा विभाग जितेंद्रकुमार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी द्वारा दो दिवसीय सिंधी छात्र प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया। सिंधी छात्र प्रतियोगिताओं में सिंधी साहित्यकारों का सम्मान किया गया और छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पीर डॉ शंकरनाथ योगी, सांसद पत्नी मधु बघेल, मंत्री सुपुत्र अलौकिक उपाध्याय, अकादमी निदेशक विनय श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक हेमंत भोजवानी द्वारा मां सरस्वती व भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में आगरा के तुलसीदेवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, स्वामी लीलाशाह आदर्श सिन्धी इंटर कॉलेज, केजी इंटर कॉलेज, भगत कंवरराम विद्यालय के छात्रों ने सिंधी कविता, भाषण, निबंध, सिंधी समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
निर्णयकों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी 3 विद्यालयों के छात्रों को प्रथम पुरस्कार रुपए 3500 सांत्वना पुरस्कार 1000 की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। छात्रों द्वारा भगवान झूलेलाल व सिंधी संतों के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आगरा के साहित्यकारों मोहनलाल बोधवानी, रामचंद्र छाबड़िया, कवित्री रुचि चतुर्वेदी, चंद्रप्रकाश सोनी, भगवंती सजनानी, चिम्मन पेरवानी, हरीश चुध, हरीश माखीजा आदि को स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। अकादमी निदेशक विनय श्रीवास्तव द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि सिंधी भाषा कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समय-समय पर समाज के मध्य कार्यक्रम कराए जाने का कार्य करती है जिससे सिंधी भाषा का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाए।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति नागपाल ने किया। मंच सहयोगी जयप्रकाश धर्मानी रहे। कार्यक्रम संयोजक हेमंत भोजवानी पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी रहे। कार्यक्रम में बन्टी महाराज, जयप्रकाश धर्मानी, सूर्यप्रकाश, परमानंद आतवानी, प्रदीप वनवारी, सुंदर चेतवानी, भोजराज लालवानी, तुलजाराम, सुनील कर्मचन्दानी, लालचंद मोटवानी, विजय भाटिया, मनोज भाटिया, हरीश लालवानी, भागचंद पंजवानी, कुसुमलता बाखरु, पूजा भोजवानी, वर्षा धर्मानी, मधु भावनानी, दृष्टि भोजवानी, कशिश बजाज, मानसी जश्नानी, उमेश पेरवानी ज्ञानचंद मुलानी, किरण वरयानी, कोमल चेतवानी, अंजलि नोतनानी, ममता कौरानी, नेहा फुलवानी, जतिन लालवानी, प्रकाश मंगवानी, हीरालाल असनानी, हीरालाल खूबनंदानी, चतुरमल बागवानी, महन्त मोहनलाल, गीता लाला, लक्ष्मण भावनानी, सुशील नोतनानी, सोनू नोतनानी, नरेश लखवानी, जेठानंद लखवानी, टेकचन्द सुखलानी, अशोक परवानी, अशोक कोडवानी, मुस्कान जेसवानी, प्रियांशी अशरा, तीर्थदास भावनानी आदि रहे। कार्यक्रम के अंत में महेंद्र प्रताप वर्मा लेखा अधिकारी सिंधी अकादमी एवं रवि यादव वरिष्ठ सहायक सिंधी अकादमी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।