Agra News: Sunderkand took place in Ujala Cygnus Rainbow Hospital…#agranews
आगरालीक्स…उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में हुआ सुंदरकांड पाठ. भंडारा भी किया
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। संगीतमय पाठ से वातावरण आध्यात्मिक हो गया। इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण व भंडारा किया गया। इसमें हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ शामिल हुआ। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डाॅक्टर आरसी मिश्रा ने कहा कि भगवान का नाम लेते ही समस्त पाप कट जाते हैं। सुंदरकांड बजरंग बली की आराधना है। इसके पाठ से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की गई।
इस मौके पर रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा, आईवीएफ विशेषज्ञ डाॅक्टर निहारिका मल्होत्रा, रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर डॉक्टर केशव मल्होत्रा, संजिका डांग, डॉक्टर शरद गुप्ता, रजत कपूर, प्राची मेहता, हिमांशु सचदेवा, राहुल सचदेवा, डॉक्टर वंदना कालरा, अनूप खरे, सिद्धार्थ दुबे, विनेश जैन, डॉक्टर राजीव लोचन, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के रीजनल बिजनेस हेड दिव्य प्रशांत बजाज, जीएम राकेश आहूजा और बिजनेस हेड तरुण मैनी, लवकेश गौतम, अतुल गर्ग, विष्णु कुमार आदि उपस्थित रहे।