Agra News: Supreme Court orders closure of schools up to 12th on increasing pollution in Delhi, know the condition of Agra…#agranews
आगरालीक्स….दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश. आगरा में भी बहुत ही खराब स्थिति में एक्यूआई
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान दिल्ली एनसीआर में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं. उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार से भी सवाल किया है कि उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए क्या किया है. इधर दिल्ली में एक्यूआई 475 से 500 के करीब है जो कि बहुत ही खतरनाक श्रेणी में माना जाता है. ऐसे में दिल्ली में ग्रैप 4 लागू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश दिया है कि बिना कोर्ट से पूछे ग्रैप 4 के प्रतिबंध न हटाए जाएं.
आगरा में भी खराब श्रेणी में एक्यूआई
इधर आगरा में भी वायु प्रदूषण की स्थिति खराब है. केंद्रीय वायु प्रदूषण के समीर एप में शाम चार बजे आगरा के सभी स्टेशनों पर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. लगातार झूठे आंकड़े पेश होने के बाद समीर ऐप से संजय प्लेस स्टेशन को हटा दिया गया है लेकिन जिन पांच स्टेशनों के आंकड़े शाम चार बजे के जारी किए गए हैं उनमें मनोहरपुर में 244, रोहता में 268, सेकटर 3बी आवास विकास में 290, शाहजहां गार्डन में 307 और शास्त्रीपुरम में 283 एक्यूआई दर्ज किया गया है.