आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस स्कूल की छात्रा सूर्यांशी ने ग्लोबल कैंपन में की 2 प्रीलिमिनरी एस्ट्रॉनायड की खोज…
सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा सूर्यांशी सक्सैना ने इंटरनेशनल एस्ट्रॉनॉमिकल सर्च कोलाबोरेशन (आईएएससी) व कलाम एस्ट्रॉनायड सर्च कैंपेन के सहयोग से होमी लैब में 21 अक्टूबर 2022 से लेकर 15 नवंबर 2022 तक 2 प्रीलिमिनरी एस्ट्रॉनायड की खोज की. 9 देशों के 105 प्रतिभागियों में चयनित हुई सूर्यांशी सक्सैना का एस्ट्रॉनायड खोज कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण के लिए हुआ. इस तरह क्षुद्रग्रहों से संबंधित प्रारंभिक खोजें मंगल और बृहस्पति ग्रहों की कक्षाओं के बीच स्थित मुख्य बेल्ट में पायी जाती हैं. होमी लैब के सीईओ सृजन पाल सिंह ने बताया कि इस तरह की खोज के लिए बच्चों को एक विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें स्टूडेंट्स को आकाशगंगाओं से संबंधित साफ्टवेयर एवं टेलीस्कोप प्रदान किया जाता है और फिर पेनॉरमिके सर्वे टेलीस्कोप एंड रेपिड रेस्पोंड सिस्टम के द्वारा इस प्रकार की खोजें की जाती हैं.
डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन स्क्वॉड्रन लीडर एके सिंह ने सूर्यांशी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ. एमपीएस की प्रधानाचार्य रितु सिंह ने बताया कि सूर्यांशी स्कूल की बहुत ही होनहार छात्रा है और उसकी उपलब्धि पर गर्व है. डीन एकेडमिक्स एचएल गुप्ता ने भी सूर्यांशी की प्रशंसा की.