Agra News: Swearing-in ceremony of student parliament took place in school…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस स्कूल में हुआ छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह. प्रधानमंत्री की भूमिका में कृष्णसोहन…
श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर यमुना ब्रिज में आज छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री पद की शपथ कृष्ण सोहन खंडेलवाल, सेनापति की वरुण कुमार ने ली। साथ ही बेहतर और निष्पक्ष करने का आश्वासन दिया।
विद्यालय के व्यवस्थापक अमित कुमार अग्रवाल ने छात्र संसद के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर खुशी कुमारी, राष्ट्रपति प्राची यादव, वंदना प्रमुख श्रेया सिंह ने शपथ ली।

वहीं सरस्वती भारती के पदाधिकारियों में अध्यक्ष का पदभार प्रतिक्षा, मंत्री अमन, सेनापति सितांशु गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुष्का दाकरे, उमंत्री चिराग, उपसेनापति शिवा, वंदना प्रमुख चंचल ने ग्रहण किया। इस अवसर पर ललित धाकरे, विजय धाकरे, सोहन खंडेलवाल, इस्लाम खान, दुर्गेश कुमार आदि उपस्थित थे। छात्र संसद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों (विद्यार्थियों) को सबी अतिथियों ने शुभकामनाएं देते हुए बेहतर कार्य करने के लिए उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने सभी अतिथियों का आबार व्यक्त किया। संचालन हरपाल आचार्य ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया।