आगरालीक्स…Agra News : बदलते मौसम में डेंगू और मलेरिया से बुखार आने का खतरा बढ़ रहा है क्या हैं इसके लक्षण जानें। ( Agra News : Symptoms of Dengue & Malaria#Agra )
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव करना जरूरी है। इसके लिए अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने दें। अपने घर में या घऱ के आसपास गमलों में, टायरों में, गड्ढों में पानी को जमा न होने दें। डेंगू व मलेरिया गंभीर बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी से बचाव के लिए आशा कार्यकर्ता भी लोगों को जानकारी दे रही हैं । मलेरिया के मच्छर रात के समय काटते हैं और इसके लक्षणों में बुखार, कंपकंपी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। उन्होंने लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने, पूरे कपड़े पहनने, मच्छरद्वेषी क्रीम का उपयोग करने और पानी जमा न होने दें।
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार
- त्वचा पर चकत्ते
- तेज सिर दर्द
- पीठ दर्द
- आंखों में दर्द
- मसूड़ों से खून बहना
- नाक से खून बहना
- जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- डायरिया
मलेरिया के गंभीर लक्षण
- गंभीर बुखार, मलेरिया का गंभीर बुखार बहुत खतरनाक हो सकता है
- अनियंत्रित कंपकंपी, मलेरिया में अनियंत्रित कंपकंपी बहुत खतरनाक हो सकती है
- सांस लेने में परेशानी, मलेरिया में सांस लेने में परेशानी हो सकती है
- दिल की समस्या, मलेरिया में दिल की समस्या हो सकती है
- किडनी की समस्या, मलेरिया में किडनी की समस्या हो सकती है