Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Taj Mahal made of sand on Yamuna in Agra, G20 guests saw this unique Taj…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में यमुना की रेत से बनाया ताजमहल. जी20 मेहमानों ने संगमरमरी ताजमहल के साथ इस रेत के ताज का भी किया दीदार
जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत में यहां यमुना की तलहटी में रेत से ताजमहल की खूबसूरत छवि बनाई गई है। प्रतिनिधियों ने आज संगमरमर के ताजमहल के साथ इस रेत के ताज का भी दीदार किया। इससे पहले सुबह से ही देशी-विदेशी पर्यटक भी इस छवि को देखकर आनंदित हो रहे।
यमुनापार मेहताब बाग के पास यमुना की तलहटी में आर्टिस्ट रूपेश कुमार सिंह ने रेत से बने ताजमहल को पांच दिन में तैयार किया। नगर निगम ने इसे जी-20 देशों के मेहमानों के स्वागत में तैयार कराया है। रविवार को ताजमहल के मुख्य गुम्बद और दशहरा घाट से रेत के इस ताजमहल को देखने के लिए पर्यटकों भीड़ लगी