Agra News: Taj security police saved two youths who were floating in Yamuna…#agranews
आगरालीक्स…यमुना में बहते हुए आ रहे थे दो युवक. बहाव अधिक होने पर नहीं आ पा रहे थे किनारे. ताज सुरक्षा पुलिस ने ऐसे बचाई जान…
आगरा में ताज सुरक्षा पुलिस ने अपने सराहनीय कार्य से दो युवकों की जान बचा ली. आज शाम को करीब साढ़े चार बजे दो युवक यमुना नदी के मुख्य बसई घाट की तरफ से बहते हुए आ रहे थे. नदी में पानी अधिक होने और तेज बहाव के कारण दोनों किनारे नहीं पहुंच पा रहे थे. दशहरा घाट पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस की जल पुलिस चौकी तथा पीएसी ने इन दोनों को देखा.
पुलिस द्वारा तुरंत ही दोनों युवकों को बचाने के लिए प्रयास शुरू किए गए और थोड़ी ही देर में दोनों को सुरक्षित किनारे पर लाया गया. दोनों युवकों के नाम मो. सगीर पुत्र मो. अजीज निवासी अमरपुर नई दिल्लरी तथा सलीम पुत्र डिब्बू निवासी पाय चौकी कोतवाली आगरा हैं. इन दोनों को हिदायत देकर छोड़ा गया. बचाने वाले पुलिसकर्मियों में एसआई सतीश कुमार, एसआई रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार व पीएसी से दीपक कुमार और प्रेम कुमार रहे.