Agra News : Take these precautions before turning on the AC…#agranews
आगरालीक्स…गर्मी अपने तेवर तल्ख कर चुकी है, अगर आप भी अपने एसी का स्विच आॅन करने जा रहे हैं तो पहले कर लें ये काम, वरना करने पड़ सकते हैं तीन से पांच हजार तक खर्च
आगरा में अब गर्मी के तेवर तल्ख हो चले हैं। ऐसे में लोगों ने नए एसी—कूलर लगवाना और पुरानों को चालू करना शुरू कर दिया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो हर साल बड़ी संख्या में लोग मामूली भूल के चलते तीन से पांच हजार रूपये खर्च करते हैं वो है पिछले सीजन में इस्तेमाल के बाद इस साल एसी को चालू करने से पहले सर्विस न कराना।
राजपुर चुंगी के रहने वाले अजय एसी फिटिंग और रिपेयरिंग का काम करते हैं। वे एक प्रतिष्ठित कंपनी से भी जुड़े हैं। अजय की मानें तो पुराने एसी का चालू करने से पहले उसकी सर्विस न कराना कई बार बड़ी भूल साबित हो जाती है। यह जोखिमपूर्ण तो है ही इसके अलावा सर्विस नहीं होने की स्थिति में कूलिंग कॉयल जाम हो सकती है। इससे एसी की कूलिंग पर असर पड़ता है। कूलिंग कॉइल की कीमत भी काफी अधिक होती है। करीब 10-15 हजार रुपए तक नुकसान हो सकता है। टूंडला के रहने वाले विशाल भी एसी की रिपेयरिंग के काम से जुड़े हैं। वे कहते हैं कि यह सीजन का सबसे पीक समय है। 10 साल से इस काम को करते आ रहे हैं और हर साल लापरवाही की वजह से नुकसान उठाने वाले लोगों को देखते हैं। मामूली गलती जेब पर भारी पड़ जाती है।
घर का एसी अगर धूप में लगा हुआ है तो आपको इसकी लोकेशन चेंज करवा देनी चाहिए। क्योंकि धूप में रखने से एसी के कंप्रेसर पर काफी प्रभाव पड़ता है। साथ ही ऐसा होने की स्थिति में एसी काफी गर्म भी हो जाता है और कूलिंग भी अचानक कम हो जाती है। स्पलिट एसी के मामले में ऐसा अक्सर देखा जाता है। कई बार विंडो एसी को भी धूप में लगवान से इसकी कूलिंग अचानक कम हो जाती है। वहीं एसी के फिल्टर को साफ रखना भी बहुत जरूरी है। फिल्टर को साफ रखने से कूलिंग कॉइल भी गंदी नहीं होती है।