Agra News: Temperature in Agra today was 43 degrees Celsius, heat wave alert still in place…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गर्मी का सितम. आज दिन में 43 डिग्री रहा तापमान. शाम को मौसम बदला लेकिन लू का अलर्ट अभी भी जारी…
आगरा में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. सुबह से ही सूरज की तेज किरणों के सामने ठहरना मुश्किल हो रहा है. 10 बजे से शाम 4 बजे तक तो धूप की तीव्रता इतनी तेज हो जाती है कि मानो आग बरस रही हो. आज दोपहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम को मौसम में बदलाव हुआ लेकिन गर्म हवाएं चलती रहीं.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन लू चल सकती है. ऐसे में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार है. लोग गर्मी के कारण परेशान हो सकते हैं.