Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to strong sunlight in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिन में तेज धूप में होने लगा थोड़ा—थोड़ा गर्मी का अहसास, 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा तापमान. मौसम अपडेट में जानें क्या सर्दी अभी करेगी पलटवार
आगरा में मौसम अब सामान्य हो गया है. दिन में निकल रही तेज धूप अब लोगों को चुभने लगी हैं. शुक्रवार को हवाएं न चलने के कारण धूप का तेज भी अधिक महसूस हुआ और दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की गई. तापमान अब सामान्य से ऊपर पहुंचने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम सामान्य ही रहेगा. 5 और 6 फरवरी को रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं. हालांकि इसके बाद तापमान फिर से कम होगा लेकिन ठंड का असर ज्यादा नहीं होगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छाने के आसार हैं.