आगरालीक्स…आगरा के रुनकता में जिम संचालक के दो घर फूंके. अभी तक 8 गिरफ्तार. चौकी प्रभारी निलंबित, थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच. आग लगाने वालों में इनका नाम आया सामने
आगरा के रुनकता में शुक्रवार को उस समय तनाव की स्थिति फैल गई जब जिम संचालक साजिद के दो घरों को आग के हवाले कर दिया गया. आरोपी जिम संचालक साजिद के साथ 11 अप्रैल को एक युवती लापता हो गई थी. पुलिस ने युवती को तो बरामद कर लिया लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार सुबह बवाल हो गया. युवती को ले जाने के आरोपी साजिद के दो घरों में लगे तालों को तोड़ा और फिर अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी गई. एसएसपी के अनुसार धर्म जागरण समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने घरों में आग लगाई है.

सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. दमकल ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. एसएपी के अनुसर छह टीमें गठित की गई हैं. आग लगाने के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने परा रुनकता चौकी प्रभारी को निलंबित कर दियाग या है तो वहीं थानाध्यक्ष के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं. लापरवाही सामने आई तो इनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.
11 अप्रैल को लापता हुई थी छात्रा
बता दें कि 11 अप्रैल को रुनकता की रहने वाली एक छात्रा दोपहर को लापता हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र का एक जिम संचालक साजिद उसे अगवा कर ले गया है. उसके खिलाफ मुकदमा दभी दर्ज कराया गया. अखिल भारत हिंदू महासभा ने थाने का घेराव कर हंगामा भी किया था. पुलिस ने बुधवार को दिल्ली से युवती को बरामद भी कर लिया. लेकिन आरोपी जिम संचालक साजिद अभी भी फरार है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. युवती का मेडिकल कराने के बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार सुबह रुनकता बाजार बंद हो गया. इससे तनाव की स्थिति थी. फिलहाल इलाके में फोर्स तैनात कर दिया गया है.