फिरोजाबादलीक्स…जेल से बाहर आते ही युवक ने दे दी अपनी जान…दो साल पहले पत्नी ने लगाई थी फांसी, हत्या के आरोप में गया था जेल…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. थाना रामगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला. मृतक की पहचान 22 साल के पूरन निवासी ठार पूठा के रूप में हुई थी. पूरन अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में जेल में बंद था और तीन महीने पहले ही छूटकर आया था. जेल से बाहर आने के बाद वह गुमसुम रहता था और ज्यादा किसी से बात नहीं करता था. आज सोमवार को उसका शव लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.ढाई साल पहले हुई थी शादी, पत्नी ने लगा ली थी फांसी
पूरन की शादी ढाई साल पहले हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी पत्नी मीना ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली थी. मीना के परिजनेां ने पूरन पर हत्या का आरोप लगाया था और इस मामले में पूरन को जेल भेजा गया था. तीन महीने पहले ही पूरन जेल से रिहा हुआ था. लोगों के अनुसार जेल से लौटने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था. वह किसी से बात नहीं करता था.
सोमवार को पूरन का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का कहना है कि पत्नी के वियोग में उसने यह कदम उठाया है.