Agra News: DM inaugurated the academic session 2024-25 at Atal
Agra News: The businessman, troubled by pain, had committed suicide in the car…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चावल व्यापारी की मौत का दर्दभरा खुलासा. कार में मिला था गला कटा शव, हाथ में था चाकू. एक घंटे पहले किया था ये काम
आगरा में 12 सितंबर को झरना नाले के पास कार में मिला खून से लथपथ चावल व्यापारी मनु अग्रवाल के शव को लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच कर रही थी. अब पुलिस ने इसका जो खुलासा किया है, वह काफी दर्दभरा है. चावल व्यापारी अपनी बीमारी के चते दर्द से परेशान था और सुसाइड करने से एक घंटा पहले ही उसने एक दुकान से चाकू खरीदा था. यही नहीं जब पुलिस ने उसकी मोबाइल की सर्च हिस्ट्री चेक की ते उसमें उसने गूगल पर सर्च किया था कि गला काटने पर कितना दर्द होता है. पुलिस ने व्यापारी के चाकाू खरीदने का सीसीटीवी और उसकी मोबाइल की सर्च हिस्ट्री से केस का खुलासा किया है.
12 सितंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिस को गश्त के दौरान हाइवे पर सफेद रंग की क्रेटा कार दिखाई दी. कार का गेट खुला हुआ था और तेज आवाज में डेक बज रहा था. पुलिस ने जब कार के पास जाकर देखा तो उसके अंदर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा था. उसका गला कटा था और हाथ में चाकू था. पुलिस ने शिनाख्त की तो उसकी पहचान बल्केश्वर निवासी चावल व्यापारी मनु अग्रवाल के रूप में हुुई.
पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही थी. पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मनु अग्रवाल लंबे समय से अवसाद में थे, उन्हें एक बीमरी थी जिसका इलाज चल रहा था. इसके बावजूद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच जारी रखी और उनके दुकान से लेकर घटनास्थल तक के करीब 200 सीसीटीवी चेक किए.
12 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे के एक सीसीटीवी फुटेज में वह कमला नगर के चांदनी चौक पर एक बर्तन की दुकान से चाकू खरीदते हुए मिले. पुलिस ने दुकान संचालक से पूछताछ की. सीसीटीवी में भी पता चला कि वो कार में अकेले थे और चाकूल लेकर कार से एत्मादपुर क्षेत्र में हाइवे पर पहुंचे.
गूगल पर सर्च किया
पुलिस के अनुसार मनु अग्रवाल के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कि उन्होंने गूगल पर देखा कि गला काटने में कितना दर्द होता है. पूरा सर्च और जानने के बाद ही उसने गला काटा. डीसीपी ने बताया कि मनु को एक बीमारी थी जिसमेंु उसे बहुत ही असहनीय दर्द होता था. उसकी दवाई भी चल रही थीं.