Agra News: The scorching heat made the condition miserable in Agra, Know the update of rain in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में उमसभरी गर्मी ने किया हाल बेहाल, दिल्ली में झमाझम बारिश. जानें आगरा में बारिश का अपडेट
आगरा में उमसभरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. आधा सितंबर माह बीतने के बाद भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अच्छी और लगातार बारिश न होने के कारण उमस काफी बढ़ी है. सुबह से शाम तक लोग पसीने से तरबतर नजर आ रहे हैं. पंखे और कूलर तो मानो काम करना ही बंद कर दिए हैं. पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इधर दिल्ली में आज झमाझम बारिश हुई है जिसके कारण वहां का मौसम सुहाना हुआ है और लेागों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में फिलहाल बारिश के आसार कम है.