Agra News: The cast of the film arrived for the promotion of the web series L… Lag Gaye…#agranews
आगरालीक्स…वेब सीरीज एल…लग गए के प्रमोशन को पहुंचे फिल्म के कलाकार. लॉकडाउन पर है फिल्म कहानी. इस तारीख को ओटीटी पर होगी रिलीज
बॉलीवुड कलाकारों के लिए आगरा हमेशा से बहुत खास रहा है. फिल्म का प्रमोशन हो या फिर फिल्म की शूटिंग…आगरा में इनके लिए बॉलीवुड कलाकार समय—समय पर आते रहते हैं. वे ताजमहल का दीदार करने भी जाते हैं. नई वेबसीरीज एल…लग गए के प्रमोशन के लिए फिल्म के मुख्य कलाकार सहित फिल्म यूनिट के सदस्य आगरा पहुंचे. दोनों कलाकारों ने ताजमहल का दीदार भी किया. कलाकार साहिल आनंद और वेदिका भंडारी अभिनीत यह वेब सीरीज 9 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ओटीटी के फाउंडर मनीष शर्मा ने बताया कि वेदिका टीवी सीरियल वो अपना सा, कसम तेरे प्यार की में अभिनय कर चुकी हैं. वहीं साहिल आनंद स्टूडेंट आफ द ईयर में काम कर चुके हैं.

ये है फिल्म की कहानी
वेब सीरीज में वेदिका दुल्हन की भूमिका में हैं तो वहीं साहिल दूल्हा बने नजर आएंगे. यह फिल्म दो ऐसे परिवारों की हानी है जिनके बेटै की शादी वाले दिन अचानक लॉकडाउन लग जाता है और वो लोग फंस जाते हैं. ओटीटी के फाउंडर मनीष शर्मा के अनुसार ये कहानी रियल लाइफ से इंस्पायर है और देखने में आपको लगेगा कि असल जिंदगी में भी ऐसाह ी होता है. फिल्म में इमरान नजीर खान, आएशा कपूर, हिमांशु गोकानी, कर्मवीर चौधरी, उर्मिला, निशांत शीरी, अभिषेक खन्ना भी भूमिका में हैं.