Agra News: The construction going on beyond the approved map was demolished….#agranwes
आगरालीक्स…आगरा में बिल्डिंग के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त. स्वीकृत नक्शा के अतिरिक्त हो रहा था निर्माण…जानिए कहां का है मामला
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले कुछ सालों से लगातार अवैध निर्माणों, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज भी लोहामंडी वार्ड में स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त हो रहे एक बिल्डिंग के निर्माण को एडीए ने ध्वस्त किया.
यहां का है मामला
लोहामण्डी वार्ड के अन्तर्गत आज प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में, विकासकर्ता नदीम अहमद, अनीस अहमद एवं मौ. नईम द्वारा खसरा नं0-1518 मौजा बाईंपुर मुस्तकिल जोनल पार्क, शास्त्रीपुरम, लोहामण्डी वार्ड, आगरा पर लगभग 1000 वर्गमी0 में स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण का ध्वस्तीकरण प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता एवं जेसीबी की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम – 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया है.