Agra News: The first smog of the season covered Agra. Avoid going towards Sanjay Place…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छाई सीजन की पहली धुंध. संजय प्लेस की तरफ जाने से बचें
दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, आगरा को अभी तक राहत थी लेकिन आज आगरा में भी सीजन की पहली धुंध छा गई है. हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगी है और इसका असर भी आज देखने को मिला. शहर के संजय प्लेस में शाम चार बजे एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. संजय प्लेस में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 217 पहुंच गया जिसमें अतिसूक्ष्म कण यानी पीएम 2.5 तो 328 तक पहुंच गए. वहीं सूक्ष्म कण यानी पीएम 10 भी 153 दर्ज किया गया. इसके अलावा संजय प्लेस में एनओ2 119 और एसओ2 17 दर्ज किया गया
जानें आज शाम चार बजे कहां कितना रहा एक्यूआई
संजय प्लेस — 217
शाहजहां गार्डन — 133
शास्त्रीपुरम — 113
मनोहरपुर — 100
सेक्टर 3बी आवास विकास — 90
रोहता — 74
50 तक अच्छा तो 150 से ऊपर खतरनाक
0 से 50 तक एक्यूआई — अच्छा
51 से 100 तक एक्यूआई — औसत
101 से 150 तक एक्यूआई — अस्थमा जैसे श्वसन रोग से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक
151 से 200 तक — अस्थमा मरीजों के लिए खतरनाक
201 से 300 तक — खतरनाक श्रेणी
301 से 500 तक — अति खतरनाक श्रेणी