आगरालीक्स…आगरा में विवि की परीक्षाएं ओएमआर से नहीं, लिखित में कराने की मांग. विद्यार्थी परिषद ने कहा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे विवि…सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आगरा विश्विद्यालय इकाई ने बुधवार को भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में धरना करते हुए प्रति कुलपति को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा विद्यार्थी परिषद ने मांग की परीक्षा का प्रारूप ओ एम आर न होकर लिखित हो, विश्वविद्यालय में स्थाई रजिस्ट्रार एवं स्थाई वित्त अधिकारी की नियुक्ति, नए DSW की नियुक्ति शोध के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं, सभी विद्यार्थियों के लिए RTI, छलेसर पर फूट ओवर पुल का निर्माण के साथ ही अन्य अपनी सभी मांगो प्रति कुलपति के समक्ष रख सभी बिंदुओं पर 48 घंटे में करवाई करने की मांग की है साथ ही बिंदुओं पर कार्यवाही न होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी एवं अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्विद्यालय प्रशासन की होगी ।
इकाई अध्यक्ष नितिन दुबे ने कहा कि गत वर्षों से हम विश्विद्यालय प्रशासन से निरंतर छात्रों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कुछ दिनों पूर्व किए हमारे एक प्रदर्शन के समय कुलपति ने आश्वासन दिया था कि परीक्षा लिखित प्रारूप में सम्पन्न होंगी परंतु उन्होंने पुनः उनके द्वारा ओ एम आर प्रारूप को तवज्जो दी जा रही है ये छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के अलावा और कुछ नहीं है साथ ही विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि वेब रजिस्ट्रेशन यूजी तथा पीजी के विद्यार्थियों के लिए शुल्क को 100 रुपए किया जाए ।
इकाई मंत्री गोविंद वार्ष्णेय ने बताया सभी कैंपसों में वाईफाई की सुविधा के साथ आर टी आई को पुनः बहाल किया जाए विश्विद्यालय प्रशासन निरंतर छात्र विरोधी मानसिकता का शिकार है और ये रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आने वाले 48 घंटों में यदि सभी बिन्दुओं पर विश्विद्यालय ने करवाई नहीं की तो ये छात्रशक्ति अपने हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर होगी। इकाई उपाध्यक्ष दीक्षा चौधरी ने कहा पेयजल ,गर्ल्स कॉमन रूम की समस्याएं कोई नई नहीं हैं परंतु विश्विद्यालय प्रशासन हमेशा से इन मुद्दों की अनदेखी करता आया है ।अभाविप मांग करती है इन मुद्दों का जल्द से जल्द निवारण किया जाए जिससे विद्यार्थियों को खासकर छात्राओं को एक राहत की सांस मिले
इस दौरान महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सिंह ,शुभम कश्यप,पुनीत कुमार, सुमित शर्मा,सुब्रत हरदेनिया,आकाश शर्मा,कृष्णकांत,शिवांग खंडेलवाल,उमंग तिवारी,देव कटारा,पीयूष त्रिपाठी,शिवम कोहली,सत्यम कुशवाह,प्रियांशु सिसोदिया सागर चौधरी, रचित, शिवम् कोली, ऋषभ मालोनिया, सत्यम, आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।