Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News; The glow of Holi spread in the markets of Agra. Huge crowd at colour-gulal, pichkari and sweet shops…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में छाई होली की रौनक. रंग—गुलाल, पिचकारी, मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़
होली की खरीदारी के लिए आज बाजारों में रौनक रही। रंग-गुलाल, पिचकारी, मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ रही। दोपहर से पहले की जुटना शुरू हो गई थी। दुकानदार व्यस्त दिखाई दिए। लोहामंडी, शाहगंज, घटिया, बेलनगंज, लुुहार, दरेसी जैसे बाजारों में आलम यह था कि लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया। होली के रंग में सराबोर करने के लिए लोगों ने सबसे पहले रंग और गुलाल की दुकानों पर दस्तक दी। बच्चों की जिद पर अभिभावक पिचकारियों की दुकानों पर खड़े दिखाई दिए।
खंदारी चुंगी तिराहे पर लगी पिचकारियों की दुकानों पर एक से बढ़कर एक लेटेस्ट पिचकारियां खरीदने के लिए भीड़ रही। वहीं रंग और गुलाल की दुकानों पर रूह रंग, पेस्ट कलर और खुशबूदार रंग-बिरंगे गुलालों के पाउच लोगों को खरीदने को मजबूर कर रहे थे। पिचकारियों की तरह सड़क किनारे लगे रंग और गुलाल के स्टालों पर भी दिनभर भीड़ रही। रंग-गुलाल पिचकारी के बाद लोगों ने मिठाई दुकानों और फलों की ठेलों पर पंसदीदा आइटम खरीदे।