आगरालीक्स…आगरा में पेरेंट्स को भारी पड़ रहा अप्रैल का महीना. बच्चों की महंगी किताबों, महंगी ड्रेस के बाद अब तीन—तीन महीने की फीस एक साथ…
आगरा में पेरेंट्स के लिए अप्रैल का महीना भारी पड़ रहा है. नया सेशन शुरू होने के साथ ही बच्चों की महंगी किताबें और महंगी ड्रेस से छुटकारा मिला ही था कि अब पेरेंट्स के पास फीस जमा करने के मैसेज आना शुरू हो गए हैं. कई स्कूलों में एक साथ तीन महीने की फीस जमा कराई जा रही है. ऐसे में पैरेंट्स के लिए अप्रैल का महीना सबसे अधिक खर्चीला साबित हो रहा है.10 से 15 प्रतिशत तक फीस भी बढ़ी
आगरा के कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूलों में मंथली फीस में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. कहीं कहीं तो 25 प्रतिशत तक फीस में इजाफा किया गया हे.
इसके अलावा साल में दो बार डेवलपमेंट फीस भी वसूली जा रही है. एग्जाम फीस के साथ ही डेवलपमेंट फीस भी मंथली फीस के लगभग बराबर है. स्कूलों की ओर से यह फीस साल में दो बार ली जा रही है.