आगरालीक्स…चलती ट्रेन को पकड़ रहे यात्री का पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे. आधी ट्रेन निकल जाने के बाद निकला सुरक्षित…
पुरानी कहावत है जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. कुछ ऐसा ही हुआ मथुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को. मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन अनियंत्रित होकर वह नीचे गिर जाता है और उसके ऊपर से आधी ट्रेन निकल जाती है. ट्रेन जब रोकी जाती है तो वह यात्री वहां से सुरक्षित निकलता है. यह देखकर हर कोई खुश हो जाता है और राधे—राधे के जयकारे मथुरा स्टेशन पर लगने लगते हैं.

ये है पूरा मामला
मंगलवार शाम को नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. ट्रेन के बी—2 कोच में सफर कर रहे सुनील कुमार उतरते हैं और पानी भरने के लिए नल के पास जाते हैं. वह बोतल भरने लगते हैं कि तभी ट्रेन चलने लगती है. इस पर वह चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो अनियंत्रित हो जाते हैं और पैर फिसलने पर वह प्लेटफार्म के नीचे गिर जाते हैं. यात्री को ट्रेन से गिरता देख वहां अफरातफरी मच जाती है. जीआरपी ने ट्रेन कोजब तक रुकवाया तब तक आधी ट्रेन उने ऊपर से निकल जाती है. गनीमत सिर्फ इतनी थी कि ट्रेन की गति धीमी थी. खैर लोगों की मदद से जीआरपी ने ट्रेप के नीचे फंसे यात्री को बाहर निकाला. उन्हें सुरक्षित देख वहां मौजूद सभी राहत की सांस लेते हैं और राधे—राधे के जयकारे लगते हैं.