आगरालीक्स…आगरा में निकल रही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की शोभायात्रा. कल सीएम योगी करेंगे भीमनगरी का उद्घाटन
संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की आज 134वीं जयंती है. आगरा में बाबा साहब को नमन कर धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जा रही है. कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए तो वहीं शाम को बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. शोभायात्रा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान पूरे शोभयात्रा मार्ग पर पुलिस की चौकसी रही.
आवास विकास में सजी है भीमनगरी
भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर आगरा के आवास विकास सेक्टर 12 में भीमनगरी सजाई गई है. भीमनगरी का उद्घाटन 15 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी 15 अप्रैल मंगलवार को शाम 6.30 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आ जाएंगे और शाम सात बजे भीमनगरी का उद्घाटन करेंगे, वे एक घंटे तक भीम नगरी में रहेंगे और आठ बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे.
आवास विकास सेक्टर 12 के मैदान में भीमनगरी के लिए महल नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भूमि के रूप में बनाया गया है. दीक्षा भवन को बनाने में करीब 20 दिन का समय लगा है.
