आगरालीक्स…कड़ाके की ठंड पड़ी तो गर्म कपड़ों का बाजार भी हुआ गुलजार, ग्राहक तलाश रहे नए डिजाइन और दुकानदारों के चेहरे खिले, देखें यहां भी लगने लगा बाजार
आगरा में कड़ाके की ठंड पड़ने से गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है। गर्म व ऊनी कपड़े खरीदने के लिए लोग मार्केट में जा रहे हैं। पुराने बाजार राजा मंडी में सबसे अधिक भीड़भाड़ नजर आ रही है। इसके अलावा सदर, कमला नगर, शाहगंज, रामबाग और सिंधी बाजार में चमक आ गई है। कई जगह नए ऊनी वस्त्र बाजार भी देखने को मिल रहे हैं। इससे यहां भी सुबह से शाम तक भीड़ नजर आ रही है।
आगरा में पहली जनवरी से कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने असर दिखाना शुरू किया है। इससे कपड़ा मार्केट में गर्मी आई है। इससे पहले यह बाजार दिसंबर में ठंडा रहा। हालांकि पहले दिवाली और फिर शादियों के सीजन की वजह से बाजार में चमक बरकरार रही, लेकिन ऊनी वस्त्रों की खरीद इन दिनों बढ़ी है।
राजा की मंडी, नूरी दरवाजा, सदर, शाहगंज, रामबाग, नौलक्खा, कमला नगर में गर्म कपड़ों के मार्केट में जैकेट, स्वेटर, शाल के साथ ही मफलर और टोपी की जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। बाजार में आने वालों की संख्या इन दिनों कुछ अधिक है। बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले दिखाई दे रहे हैं। संजय प्लेस में एमडी जैन इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर गर्म कपड़ों का नया बाजार विकसित हुआ है। यह पहले सूरसदन के नजदीक लगा करता था। इसी तरह पालीवाल पार्क बाल विहार में गर्म कपड़े बिकते देखे जा रहे हैं। बजीरपुरा रोड पर भी वुलन मार्केट लग रहा है। यहां बड़े स्तर पर गर्म कपड़ों की खरीद फरोख्त की जा रही है। रामबाग, भगवान टॉकीज, देहली गेट, नालबंद के पास, दयालबाग में गर्म कपड़ों की सेल लगी है। नामनेर के पास हर साल गर्म कपड़ों का एक बड़ा बाजार पहले से लगता आ रहा है।
दूसरे राज्यों से मंगाए जा रहे गर्म कपड़े
जानकारों की मानें तो गर्म कपड़ों के मार्केट में पंजाब और गुजरात सहित अनेक राज्यों से गर्म कपड़े मांगे जा रहे हैं। यह कपड़े लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। खासकर लुधियाना से मंगाए गए ऊनी कपड़े आगरा के लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। युवाओं के लिए भी इस बार चल रहे ट्रेंड के हिसाब से उन्हें कपड़े आए हैं।
तेज सर्दी का असर जारी
दिन में भी सर्दी का असर है। इससे बाजार में दिन भर ऊनी कपड़ों की दुकानों पर सुबह से देर रात तक भीड़ नजर आने लगी है। आपको बता दें कि आगरा में कुछ दिनों से शीत लहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। तापमान भी पहली बार सिंगल डिजिट पर पहुंच गया है। रात का तापमान गिरकर 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, शीतलहर का असर दिन में भी जारी है।