3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: The servant defrauded jewelers of lakhs by pretending to be a saint…#agranews
आगरालीक्स…एक अजब गजब मामला पढ़ें. एक ज्वैलर्स को उसके ही नौकर ने खुद को पहुंचा हुए संत बताकर लगा दिया लाखों का चूना….
आगरा मंडल के मथुरा जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है. इस मामले में एक ज्वैलर्स को उसके ही नौकर ने खुद को पहुंंचा हुआ संत बताकर लाखों रुपये का चूना लगा दिया. यही नहीं वह उससे सोने के आभूषण भी ले गया. ज्वैलर्स को जब हकीकत पता चली तो मामला पुलिस तक पहुंचा. अब पुलिस उस नौकर की तलाश कर रही है.
ये है मामला
मथुरा के राया में संजय वर्मा निवासी रेतिया बाजार की आभूषणों की दुकान है. पांच महीने पहले ललित कुमार नाम का युवक काम सीखने के लिए इनके पास आया. संजय वर्मा ने ललित को अपनी दुकान पर रख लिया. इस दौरान संजय पेट दर्द से परेशान थे. उनका दर्द बंद नहीं हो रहा था. इस पर ललित ने बताया कि वह एक संत को जानता है जो कि माता काली के भक्त हैं. वे बोलते नहीं हैं और केवल मोबाइल पर लिखकर ही बात करते हैं.
संजय वर्मा ललित की बातों में आ गए. दुकान पर काम करने के कारण ललित संजय के घर की पूरी जानकारी भी रखता था. ललित ने खुद को संत बना लिया और मोबाइल फोन पर संत बनकर संजय से चैट करने लगा. उसने घर—परिवार के बारे में बात करने के कारण संजय को यकीन हो गया कि संत कोई पहुंचे हुए हें. संत पर यकीन होने के बाद ललित ने संजय से उसके खाते में दो बार में छह लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. इसके अलावा ललित शादी के नाम पर संजय से सोने की चार चूड़ी और चेन भी मांग कर ले गया. शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और ललित की तलाश की जा रही है.