Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News: The severe humidity in Agra made people miserable. Know what are the chances of rain…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भीषण उमस ने किया लोगों को बेहाल. शरीर से बह रहा पसीना. हवा नहीं चल रही है. जानें बारिश के क्या हैं आसार…
आगरा में उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. शनिवार रात को उमस का प्रभाव इतना अधिक था कि कूलर और पंखे की हवा तो मानो लग ही नहीं रही थी. इधर हवा बिल्कुल न चलने के कारण शरीर से पसीना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज भी पूरा दिन उमसभरा रहा. दिन में निकली धूप टॉर्चर कर रही थी.
आईएमडी के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा और यह सामानय से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में 3 सितंबर को झमाझम बारिश के आसार हैं. हालांकि अन्य दिनों में भी बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश कम होने की संभावना है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 01/09/24) 36.2
Departure from Normal(oC) 2.4
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 01/09/24) 28.3
Departure from Normal(oC) 3.7