Wednesday , 5 March 2025
Home आगरा Agra News: The students of 2001 batch of Agra College came to the college and refreshed their memories…#agranews
आगरा

Agra News: The students of 2001 batch of Agra College came to the college and refreshed their memories…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के 2001 बैच के विद्यार्थियों ने कॉलेज आकर यादें की ताजा. पुराने शिक्षकों से मिलकर अनुभव किए साझा

आगरा कॉलेज, आगरा के रसायन विज्ञान विभाग में आज सत्र 2001 के एमएससी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने विभाग में आकर अपने पुराने शिक्षकों से मिलकर अनुभव साझा किए। जिन शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाया, उनको शॉल ओढ़ाकर तथा पौधा भेटकर उनका अभिनंदन किया तथा उनके प्रति अपना आदर व सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने कहा की यह वर्ष महाविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि महाविद्यालय अपनी स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण कर रहा है और इस अवसर पर आप जैसे पुरातन विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आकर अपने पुराने अनुभवों का उन्हें सुना या अपने गुरुओं का सम्मान किया यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है।

समारोह में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार रावत ने सभी अतिथियों एवं एवं पुरातन विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व छात्रा डॉ गीता शर्मा ने किया।

इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एससी अग्रवाल, डॉ एससी गोयल, डॉ मिथिलेश शुक्ला, डॉ विनीता गुप्ता आदि का पूर्व छात्रों ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम में डॉ संचिता सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ कल्पना चतुर्वेदी, चेतन गौतम, गौरव प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मनीष यादव फर्रुखाबाद, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव मुंबई, बबीता सिंह फरीदाबाद, सुनीता सिंह मथुरा मनी अग्रवाल मानेसर, आशीष अग्रवाल हिमाचल प्रदेश, डॉ उपेंद्र कुमार सिंह नोएडा, डॉ राजेश सिंह लखनऊ, प्रतीक्षा गर्ग, राहुल शर्मा, चारु अग्रवाल, शिवानी गुप्ता, सारिका पाराशर, राजीव कुमार सिंह, डॉ श्यामवीर सिंह, डॉ मधुर अग्रवाल, प्रगति सिंह गाजियाबाद आदि पूर्व छात्रों ने सहभागिता की तथा महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 5th March 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 5 मार्च को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Agra News: Tobacco Free India Awareness Tour by Bicycle” reached Kathmandu from Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से काठमांडू पहुंची “साइकिल से तंबाकू मुक्त भारत जागरूकता यात्रा”. तंबाकु...

आगरा

Agra News: Jan Aushadhi Week was celebrated in Agra under the slogan ‘One Step Towards Mother Power’…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक कदम मातृ शक्ति की ओर के तहत मनाया गया...

आगरा

Obituaries of Agra on 3rd March 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 4 मार्च को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

error: Content is protected !!