Agra News: The team of IMA doctors reached Nainana Jat in Agra. Disease found in every house…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के नैनाना जाट में पहुंची आईएमए के डॉक्टरों की टीम. हर घर में मिली बीमारी. घरों के बाहर नालियां उफान खाती मिलीं तो पास में लगे हुए थे गंदगी के ढेर. स्थिति बहुत नरकीय..
आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने नैनाना जाट का दौरा किया. इसमें पूर्व अध्यक्ष एवं आईएमए के आओ गांव चले कमिटी के चेयरमैन डा ओपी यादव, वर्तमान अध्यक्ष डा अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच, इटौरा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा अजय चौधरी ने दौरा किया। डा ओपी यादव ने बताया कि स्थिति बहुत ही नरकीय है।घरों के बाहर नालियां उफान खा रहीं हैं। गंदगी के ढेर लगे हैं। डलावघर जैसे ढेर हैं जहां मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। नगर निगम के गंदे नाले का पानी नहर में मिल रहा है। वो पानी बोरवेल सबमर्सिबल पम्प के पानी को संक्रमित कर रहा है।
डा अनूप दीक्षित ने बताया लगभग दर्जनों घरों में मैं हम लोग ग्रामीण जनता के साथ गए और देखा कि घरों में बीमार लोगों के साथ खटिया बिछी हुई है। पैरालिसिस, घुटनों की खराबी, कमर का झुकना यहां तक कि आवाज का भी गायब होना जैसी गंभीर परेशानियों से लोग पीड़ित दिखाई दिए। कई मरीज एनेमिक हो रहे थे। कईयों को सांस की बीमारी थी। छोटे छोटे बच्चे पीड़ित भी थे। डा पंकज नगायच ने बताया कि ग्रामीण कह रहे है इस नाले की वजह से नहर संक्रमित होने से तीन गांव विशेष कर नैनाना जाट, पचगई खेड़ा व रोहता पीड़ित हैं। एक दिन पूर्व ही 3 लोग एक साथ मृत्यु को पा गए। जानकारी से पता लगा कि कई कैंसर के भी पीड़ित मरीज हैं। डा दीक्षित ने कहा कि इस रविवार को आइएमए एक वृहद मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप यहां लगाएगा।