आगरालीक्स…आगरा के दो सबसे बड़े करदाता. 500 करोड़ से ज्यादा का दिया टैक्स…
आगरा में आज वर्ष 2023—24 के सबसे बड़े करदाताओं को सम्मानित किया गया. कलक्ट्रेट सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023—24 में सबसे ज्यादा जीएसटी जमा करने वाले करदाताओं को सम्मानित किया गया. डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने दोनों करदाताओं को सम्मानित किया.
500 करोड़ से अधिक का टैक्स कराया जमा
आगरा के सबसे बड़े करदाता पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड है. इनका हाइवे और एयरपोर्ट की पट्टी बनाने का काम है. राज्यसभा सदस्य व पूर्व मेयर नवीन जैन के भाई की कंपनी पीएनसी इंफ्राटैक ने वित्तीय वर्ष 2023—24 में 325.21 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कराया. वहीं एशियन पेंट्स लिमिटेड ने 185.15 करोड़ का टैक्स वित्तीय वर्ष 2023—24 में जमा कराया. इस तरह इन दोनों ही करदाताओं ने 500 करोड़ से अधिक का टैक्स जमा कराया है.