आगरालीक्स…डॉक्टर ने पूछा—किस सांप ने काटा है, घरवाले बोले—ये देखो, ये हैं सांप…
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में अजब गजब मामला सामने आया है. यहां एक महिला सीएचसी में दिखाने पहुंची तो उसने डॉक्टर से कहा कि उसे सांप ने काट लिया है. डॉक्टर ने कहा कि अगर सर्पदंश है तो बताओ किस सांप ने काटा है. इतने पर महिला के साथ मौजूद परिजनों ने बोतल में बंद सांप लाकर डॉक्टर को दिखा दिया कि इस सांप ने काटा है. यह देखकर वहां मौजूद चिकित्सीय स्टाफ हैरान रह गया.
सोते समय काटा था
मामला बेवर थाना के गांव बमियां का है. यहां रहने वाली सुनीता देवी को रात को सोते समय किसी कीड़े ने काट लिया. जलन होने पर सुनीता जाग गई और चीखने लगी. इस पर परिजन वहां पहुंचे तो सुनीता ने बताया कि उसे किसी ने काट लिया है. इस पर घरवाले टॉर्च से आसपास देखने लगे. महिला की चारपाई के पास ही एक सांप के बच्चे को रेंगते हुए देखा. इसके बाद शक यकीन में बदल गया कि सांप के बच्चे ने महिला को काट लिया है. इस पर परिजन तुरंत महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे और डॉक्टर को पूरी जानकारी दी.
घरवालों ने डॉक्टर से कहा कि महिला को सांप ने काट लिया है, इस पर डॉक्टर ने पूछा कि किस सांप ने काटा है. इस पर घरवालों ने बोतल में बंद सांप को डॉक्टर के सामने ला दिया और कहा कि यह सांप का बच्चा है जिसने काट खाया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशुतोष ने मलिा को घर भेज दिया है.