Agra News: The young man made a dangerous reel, the police reached his house at night…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लाइक्स और व्यूज के लिए युवक ने बनाई खतरनाक रील. रात डेढ़ बजे पुलिस ने घर पर दी दबिश. जानिए पूरा मामला
सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बच्चे हों या फिर बड़े हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है. खासकर यूथ में तो रील्स बनाने का क्रेज जबरदस्त है और वो लाइक्स और व्यूज पाने के लिए खतरनाक तरीके से रील्स बनाने से भी नहीं चूकते. आगरा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने ऐसी खतरनाक रील्स बनाई जिसे देखने के बाद पुलिस ने रात डेढ़ बजे उसके घर दबिश दे दी. पुलिस को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो चौंकाने वाली बात सामने आई
जानिए क्या है पूरा मामला
आगरा के चित्राहाट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक अविनाश ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक रील पोस्ट की. सोशल मीडिया सेल पर जब पुलिसकर्मियों ने इंस्टाग्राम पर यह रील देखी तो पुलिस चौंक गई. रील्स में युवक अविनाश बहुत सारी गोलियां एक साथ खा रहा था. पुलिस को लगा कि इतनी सारी नींद की गालियां खाकर युवक खुदकुशी की कोशिश कर रहा है. इस पर पुलिस अलर्ट हो गई.

सर्विलांस के जरिए युवक के घर का पता किया. रात करीब डेढ़ बजे पुलिस पुलिस युवक अविनाश के घर सूरज नगर पहुंची. यहां देखा अविनाश सो रहा था. पुलिस ने जब उससे पूछा कि रील्स में उसने क्या खाया था तो उसने बताया कि उसने विटामिन की गोलियां खाई हैं. पुलिस ने उसके पिता को सूचना दी लेकिन युवक के पिता ने कहा कि उन्हें बेटे की हरकत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस पर पुलिस ने उसकी बनाई रील घरवालों को भी दिखाई जिसे देखने के बाद परिवार वालों के भी होश उड़ गए. पुलिस ने आगे से ऐसी हरकत न करने को कहा.