Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Emotional Moment in Video: 1.5 year old girl missing in Taj Mahotsav reunited with her mother by the police…#agranews
आगरालीक्स…ताज महोत्सव में डेढ़ साल की मासूम बच्ची हुई गुम. पुलिस ने जब मां से मिलाया तो इस भावुक पल को किया वीडियो में कैद…देखें वीडियो
आगरा में इस समय ताज महोत्सव चल रहा है. 20 फरवरी से 1 मार्च तक ताज महोत्सव का मुख्य आयोजन शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर चल रहा है. महोत्सव को देखने के लिए हजारों लोग यहां आ रहे हैं. इधर पुलिस की भी यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. लेकिन रविवार को हुआ वह काफी भावुक करने वाला हुआ.

ताज महोत्सव में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची गुम हो गई थी. वह बच्ची पुंलिस को मिली तो इस पर पर्यटन पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तलाश की. कुछ ही देर में बच्ची के परिजनों को पुलिस ने ढूंढ निकाला. अपनी खोई बच्ची को ढूंढ रही मां ने जब अपनी बच्ची को सकुशल पुलिस के पास देखा तो आंख में से आंसू बह निकले. बच्ची की मां और उसके परिजनों ने पुलिस का आभार जताया. पुलिस ने ताज महोत्सव में गुम हुई डेढ़ वर्षीय बच्ची को उसकी मां से मिलवाते हुए शानदार पल को वीडियो में कैद कर लिया और लिखा — मां से छोटा कोई शब्द नहीं और “मां” से बड़ा कोई अर्थ नहीं.