Agra News: There are chances of fog coming soon in Agra. severe winter from next week…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जल्द कोहरा छाने के बन रहे आसार. अगले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी. तापमान सामान्य से नीचे. जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में इस समय सूखी सर्दी पड़ रही है. दिन में भले ही तेज धूप निकल रही हो लेकिन शाम होने से पहले ही सर्दी का अच्छा खासा असर दिखाई देने लगता है. लोग अब दिन में भी गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं. तापमान अभी भी सामान्य से नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार सप्ताहभर बाद आगरा में कड़ाके की सर्दी के साथ ही कोहरा छाने के आसार बन रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह ऐसा ही तापमान रहने की संभावना है लेकिन दिसंबर की शुरुआत से आगरा में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो सकती है.