Tappal Murder Case: Life imprisonment to the main accused in the murder of a two and a half year old girl…#aligarhnews
अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ के बहुचर्चित टप्पल हत्याकांड में हत्यारे को उम्रकैद. ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में एक छोटे बच्चे की गवाही ने दिलाई सजा…
अलीगढ़ में 2019 के बहुचर्चित टप्पल हत्याकांड में कोर्ट ने हत्या के मुख्य आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई. इस मामले में एक छोटे बच्चे की गवाही ने महत्वपूर्ण रोल निलाया. मामले में तीन अन्य आरोपियों को कल ही दोषमुक्त किया जा चुका है. बता दें कि मई 2019 में ढाई साल की एक बच्ची घर से गायब हो गई थी. तीन दिन बाद उसका शव घर से 100 मीटर दूर एक कूड़े के ढेर में पड़ा मिला था. ढाई साल की बच्ची की हत्या का यह मामला पूरे देश में उठा था. राजनीतिक और कलाकारों द्वारा इस मामले में काफी रोष व्यक्त किया गया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जाहिद, उसकी पत्नी सबुस्ता, भाई मेहंदी हसन और पड़ोसी असलम को जेल भेज दिया था. बाद में जाहिद व सबुस्ता को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.

लेकिन अब एडीजी 12 सिद्धार्थ सिंह की कोर्ट ने टप्पल हत्याकांड के मुख्य आरोपी जाहिद हो उम्रकैद की सजा सुनाई है और इसके साथ ही 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया हे. तीन अन्य आरोपी दोषमुक्त करार दिए गए हैं. इस मामले में एक छोटे बच्चे की गवाही महत्वपूर्ण रही. जब ढाई साल की बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी तब जाहिद ने बच्ची को बुलाया था. साथ खेल रहे एक बच्चे ने बताया कि जाहिद उसे ले गया था जिसके बाद जाहिद ने उसकी हत्या कर दी थी.