Agra News: There is close competition in the elections of teachers’ organization AUTA in Agra, know the contenders…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शिक्षकों के संगठन औटा के चुनाव में कांटे की टक्कर, नामांकन में ही सदस्यता शुल्क को लेकर विवाद। जानें दावेदार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (औटा) के चुनाव 21 दिसंबर को बीवीआरआई, बिचपुरी में होंगे। चुनाव के लिए सोमवार को बीवीआरआई बिचपुरी में अध्यक्ष एक पद, महामंत्री एक पद, उपाध्यक्ष तीन पद (एक पद महिला के लिए), संयुक्त सचिव दो पद (एक पद महिला के लिए)कोषाध्यक्ष एक पद, फुपुक्टा प्रतिनिधि दो पद, कार्यकारिणी सदस्य 10 पद के लिए नामांकन करने शिक्षक पहुंचे। शिक्षकों को औटा का तीन वर्ष का सदस्यता शुल्क 240 रुपये और फुपुक्टा का दो वर्ष का सदस्यता शुल्क 120 रुपये जमा करना था। एमबी कालेज फिरोजाबाद और आगरा कालेज में स्टाफ क्लब के विवाद के चलते शिक्षकों से सदस्यता शुल्क नहीं लेने पर हंगामा हुआ। काफी समय तक चले हंगामे के बाद सदस्यता शुल्क जमा कर लिया गया। 19 दिसंबर को नाम वापसी होगी। 21 दिसंबर को मतदान होगा।
औटा चुनाव के लिए किया गया नामांकन
अध्यक्ष पद डा. अनुराधा गुप्ता वर्तमान औटा अध्यक्ष बीडी जैन कन्या महाविद्यालय, आगरा, डा. अमर धारीवाल केआरपीजी कालेज, मथुरा, प्रो. अवधेश कुमार जौहरी, आगरा कालेज, डा. दिगप्रताप सिंह नारायण कालोज शिकोहाबाद, डा. दिग्विजय पाल सिंह आगरा कालेज, प्रो. पुष्पेंद्र सिंह आरबीएस कालेज।
उपाध्यक्ष पद डा. अनुराग पालीवाल आगरा कालेज, डा. कुलदीप सिंह नारायण कालेज, डा. प्रवीन त्यागी सेंट जोंस कालेज, डा. संजीव मोहन शर्मा एसआरके पीजी कालेज, फिरोजाबाद, निर्मला सिंह ठाकुर बीरी सिंह महाविद्यालय टूंडला, डा. पूनम तिवारी आरबीएस कालेज
महामंत्री पद डा. चंद्रवीर सिंह आगरा कालेज, डा. निशांत चौहान आरबीएस कालेज, डा. विक्रम सिंह आगरा कालेज, डा. संजय कुमार मिश्रा आरबीएस कालेज
संयुक्त सचिव डा. अमित चौधरी आगरा कालेज, डा. मनोज पांडेय आरबीएस कालेज, डा. संतोष कुमार एसआरके पीजी कालेज फिरोजाबाद, प्रो. अनुपम सक्सेना बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, डा. निधि शर्मा आगरा कालेज
कोषाध्यक्ष डा. अखिलेश कुमार आरबीएस कालेज, डा. पीके दीक्षित आगरा कालेज