आगरालीक्स…आगरा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन. गिरेगा पारा, जानें आज का तापमान
आगरा में सर्द हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज दिन में हवाएं चलीं. सुबह और शाम को गलन बढ़ गई है. हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगरा के तापमान में अभी और कमी आने के संकेत दिए हैं. 25 दिसंबर तक आगरा में कड़ाके की सर्दी होगी. हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.