आगरालीक्स…आगरा हुआ कोरोना फ्री. आज की तारीख में आगरा में एक भी कोरोना मरीज नहीं. प्रशासन ने जारी किया अपडेट देखिए
आगरा में बड़े दिनों के बाद कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. मतलब आगरा अब कोरोना फ्री हो गया है. प्रशासन ने इसका जो अपडेट आज जारी किया है उसके अनुसार #Agra में 24 घन्टे में 1967 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से एक भी कोरोना मरीज आगरा में नहीं मिला. वहीं आगरा में भर्ती कोरोना के दो मरीज भी अब ठीक हो गए हैं. यानी आगरा में अब कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है.
Covid19 की स्थिति
बता दें कि आगरा में अब तक 2933681 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इनमें से अब तक 37140 मरीज कोरोना के मिल चुके थे जिनमें से 36673 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए जबकि 467 लोग इस बीमारी के कारण काल के गाल में समा गए हैं. फिलहाल आगरा में अब कोई भी कोरोना मरीज नहीं है.