आगरालीक्स…आगरा में होली पर नहीं होगी बसों की कमी. आईएसबीटी पर बसों की संख्या अधिक और यात्रियों की कम…
सोमवार को होली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इससे पहले ही लोग अपने—अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घर जा रहे हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक ओर जहां रेलवे प्रशासन ने कई होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है और कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं तो वहीं यूपी रोडवेज की ओर से भी पर्याप्त बसों की संख्या आगरा के आईएसबीटी पर उपलबध है.
क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने आज सेवा प्रबंधक के साथ आईएसबीटी पर होली पर्व को लेकर बसों की व्यवस्थाओं को देखा. वे संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि आईएसबीटी पर बसों की उपलब्धता पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि बसों की उपलब्धता के अनुरूप फिलहाल यात्रियों की संख्या कम है.