आगरालीक्स… आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान होगी कड़ी सुरक्षा. मोबाइल होगा बैन तो बिना आईडी नहीं मिलेगा प्रवेश. 500 मीटर के दायरे में आ रही फोटोस्टेट और साइबर कैफे की दुकान भी रहेंगी बंद
आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी, अपर आयुक्त पुलिस संजीव त्यागी तथा सभी डीसीपी की उपस्थिति में यूपी बोर्ड परीक्षा- 2025 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण,सकुशल संपन्न कराने के लिए सूरसदन प्रेक्षागृह में पुलिस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। ब्रीफिंग में एसीपी,थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, परीक्षा केंद्र बनाए वित्त विहीन स्कूल,कॉलेजों के केंद्र व्यवस्थापक, मौजूद रहे। जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए बताया कि जनपद बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत अति संवेदनशील श्रेणी में है, विगत वर्ष पेपर आउट जैसी घटना के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन को भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, मोबाइल फोन हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा किसी को भी फोन की अनुमति नहीं है उपरोक्त भी मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ शासकीय सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु करेंगे।
प्रवेश द्वार पर ही फ़्रिस्किंग, तलाशी ली जाए तथा फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि को ज़मां कराने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिना आईडी के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा,सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हों या कक्ष निरीक्षक या अन्य परीक्षा में लगे कार्मिक,सभी के आईडी कार्ड जारी किए गए हैं, संबंधित क्षेत्र के पुलिस प्रशासन को भी सभी की सूची उपलब्ध कराई जा रही है कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करे कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।यदि बाहरी व्यक्ति या विद्यालय प्रबंधन से जुड़ा व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की परीक्षा केंद्र पर उनकी ड्यूटी से संबंधित विशेष बिंदुओं से अवगत करा इस आशय का प्रपत्र जारी करने को निर्देशित किया, जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में 500 मीटर व शहरी क्षेत्रों में 200 मी.के दायरे में सभी फोटोस्टेट मशीन की दुकानों को कड़ाई से बंद कराने का, वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी व सावधानी रखने, मैनेजमेंट से जुड़े या उनके संबंधित किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से प्रवेश निषेध करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024′ में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है,बोर्ड परीक्षाओं में व्यवधान डालने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अपर आयुक्त पुलिस ने ब्रीफ करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर 02 महिला 02 पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा हेतु प्रत्येक केंद्र पर अलग से शिफ्टवार पुलिस ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जनपद में विगत वर्ष पेपर आउट की घटना का जनपद पर दाग है अतिरिक्त सावधानी रखें तथा सुनिश्चित करें मोबाइल फोन प्रश्नपत्र के पास न आए, उन्होंने कहा कि पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट में पेपर आउट की अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है उन पर भी कड़ी निगरानी रखें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रवेश पत्र पहुंच चुके हैं,यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होंगी।
06 जोनल और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे, जनपद में बोर्ड परीक्षा 166 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 123805 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें हाईस्कूल के 61890(33976 बालक व 27914 बालिका)और इंटरमीडिएट के कुल 61915(36435 बालक व 25480 बालिका)छात्र-छात्राएं शामिल हैं।