आगरालीक्स…सर्दियों में घूमने के लिए इन 5 खूबसूरत जगहों का कोई जवाब नहीं. शांति और सुकून के साथ प्रकृति के स्वर्ग जैसे नजारे देखने को मिलेंगे…
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और लोग घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं. जिनकी शादियां इसी सहालग में हुई हैं वो हनीमून के लिए बेस्ट हिल स्टेशन की तलाश में हैं. ऐसे में अगर भी सर्दियों में घूमने का मजा लेना चाहते हैं और प्रकृति के अद्भुत नजारे देखने को लालायित हैं तो भारत की इन पांच खूबसूरत जगहों पर जरूर जाने का प्लान बनाएं. कई जगहों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है. यहां आपको शांति और सुकून के साथ प्रकृति के स्वर्ग जैसे नजारे देखने को मिलेंगे.
गुलमर्ग
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और यहांकी सबसे सुंदर जगहों में गुलमर्ग का नाम पहले नंबर पर आता है. गुलमर्ग हर मौसम में बेहद आकर्षक रहता है लेकिन सर्दियों में यहां के नजारे आपको दीवाना बना देंगे. पहाड़ों पर बसा यह शहर सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है और यहां की झीलें जम जाती हैं. एसे में आप स्कीइंगऔर स्नोबोर्डिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं. यहां की केबल कार की सवारी काफी फेमस है.
शिमला
खूबसूरत जगहों का जिक्र हो और हिमाचल प्रदेश के शिमला का नाम न आए तो ऐसा मुमकिन नहीं है. बर्फबारी का आनंद लेने वाले लोगों के लिए शिमला उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. शिमला शहर घुमावदार पहाड़ियों और बर्फ से ढके जंगलों से घिरा हुआ है, जहां जाकर आप प्रकृति में खो जाएंगे. यहां आप मॉल रोड पर सर्दियों में मनमोहक नजारे देखते हुए गर्म चाय की चुस्कियां ले सकते हैं. यहां की आइस स्केटिंग काफी प्रसिद्ध है.
औली
यह एक आकर्षक जगह उत्तराखंड में स्थित है. पहाड़ों पर बसी इस जगह से आप नंदा देवी, नीलकंठ और अन्य बर्फ से ढके पर्वतों की शानदार चोटियां देख सकते हैं. इस जगह को अपनी बर्फबारी के लिए भी जाना जाता है. सर्दियों में इस स्थान पर जाने से आपको ऐसा लगेगा जैसे सफेद स्वर्ग में आ गए हों. यहां का पूरा नजारा बर्फ की मोटी चादर से ढका रहता है.
गोवा
कई लोग ऐसे हैं जिन्हें सर्दियों की शुरुआत र्पाी के साथ करना पसंद है तो आप गोवा का रुख कर सकते हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आपको जानकार हैरानी होगी इसे भारत की पार्टी राजधानी भी कहा जा सकता है. शानदार मौसम, शांत समुद्र तट और रोमांचक नाइट क्लब गोवा को बेहद खास बना देते हैं. यह जगह गोवा कार्निवल, गोवा फिल्म फेस्टिवल और क्रिसमस पार्टियों के लिए भी काफी पसंद की जाती है.
वायनाड
प्रकृति के मनमोहक नजारों के लिए साउथ इंडियन केरल परफेक्ट हो सकता है. केरल का शहर वायनाड हिल स्टेशन सर्दियों का आनंद लेने के लिए गजग की जगह है. वायनाड बेहद खूबसूरत और मनमोहक जग है, जहां जाकर आप शंति और सुकून भी महसूस कर सकते हैं. इस श्हार में वह हर चीज है जिसकी उम्मीद लोग छुट्टियां मनतो वक्त करते हैं. यहां का खाना, कल्चर और प्राकृतिक जगहें आपको दीवाना बना देंगी.