Video News: Agra’s young businessmen Raunak Saluja and Vikas die in accident…#agranews
आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में बच गया था युवा कारोबारी रौनक सलूजा, प्रत्यक्षदर्शी बोले फिर ऐसी हुई मौत, दो युवाओं की मौत, वीडियो देखें…
आगरा के सदर में स्पोटर्स कारोबारी रौनक सलूजा और कर्मचारी विकास की यमुना एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा का पहला कारण कार का डिवाइडर से टकराया जाना बताया जा रहा है. रौनक सलूजा और विकास की मौत से आगरा के कारोबारियों को शॉक्ड कर दिया है. जिसने भी यह खबर सुनी उसे पहले विश्वास नहीं हुआ. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उन्हें इस घटना की खबर सुबह मिली तो उनके होश उड़ गए. मौके पर पहुंचे तो विकास और रौनक दोनों की मौत हो चुकी थी.
बच गया था रौनक, फिर ऐसे हुई मौत
हादसे के बाद रौनक के परिजनों ने बताया कि हमारे पास सुबह पांच बजे फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद सब लोग मौके पर पहुंचे. घरवालों ने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ गांव के लोगों ने बताया कि रौनक एक्सीडेंट में बच गया था और उसने अपने कर्मचारी विकास की मदद के लिएमदद मांगी लेकिन तभी किसी अन्य वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. उसके दोनों पैर बुरी तरह से कुचले हुए थे और रौनक का शव दुर्घटनाग्रस्त कार से कुछ दूर पर मिला था.
सुबह चार बजे निकले थे
आगरा के सदर बाजार में रौनक स्पोर्ट के नाम से दुकान है. दुकान को हेमंत सलूजा और उनके बड़े भाई का बेटा रौनक सलूजा संभालते थे. हेमंत के बड़े भाई का देहांत हो चुका है. मंगलवार को बाजार बंद होने के चलते रौनक सुबह चार बजे अपनी सफारी गाड़ी से दिल्ली माल लेने के लिए निकला था. उसने पहले अपने नौलक्खा में रहने वाले कर्मचारी विकास को साथ लिया. दोनों यमुना एक्सप्रेस वे होकर जा रहे थे लेकिन मथुरा के बल्देव के पास कार का एक्सीडेंट हो गया.