Agra News: These games played online can be banned, new rules issued…#agranews
आगरालीक्स…आनलाइन खेले जाने वाले ये गेम हो सकते है बैन. आनलाइन गेमिंग के लिए नए नियम जारी….
आनलाइन खेले जाने वाले कई गेम्स को बैन करने की सरकार की योजना है. गुरुवार को सरकार ने आनलाइन गेमिंग के लिए नए नियमों को जारी किया है. इन नियमों के तहत आनलाइन गैम्बलिंग और बेटिंग प्लेटफार्म पर दांव लगाने वाले किसी भी गेम को बैन किया जा सकता हे. इन नियमेां के अनुसार सभी आनलाइन गेम्स को एक सेल्फ रेगुलेटरी आर्गेनाइजेशन द्वारा निर्धारित किया जाएगा. नये नियमों की घोषणा गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की.

इन नियमों के तहत जुआ लगाने वाले या सट्टेबाजी में शामिल आनलाइन गेम नए आनलाइन गेमिंग नियमों के दायरे में आएंगे. मंत्री ने कहा कि हम एक ऐसे ढांचे के साथ काम कर रहे हैं जो सभी आनलाइन गेमिंग को एक एसआरओ द्वारा निर्धारित किया जाएगा. हर एक गेम की निगरानी और निर्धारण के लिए सेल्फ रेगुलेटरी आर्गेनाइजेशन काम करेगी. उन्होंने कहा कि अनुमति इस पर निर्धारित की जाएगी कि क्या एप में दांव लगाना शामिल है.